महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की ओर से चिठ्ठाकारी की दुनिया पर दो दिनों की आयोजित(अक्टू 23-24)की जानेवाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होनेवाले ब्लॉगरों की सूची इलाहाबाद के आयोजकों की ओर से भेजी गयी है। ये सूची फोटो फार्मेट में है जिसे कि समय की कमी की वजह से हम स्कैन करके लगा दे रहे हैं। मेरी इच्छा थी की सभी ब्लॉगरों के ब्लॉग लिंक भी साथ में डाल दें ताकि आप एक नजर में उनके ब्लॉग को भी देख सकें। लेकिन हमें खुद भी पैकिंग करनी है और समय भी कम है इसलिए माफ करेंगे,हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। इंटरनेट ने साथ दिया तो हम इलाहाबाद से ही लाइव ब्लॉगिंग करते रहेंगे जिससे कि आपको वहां होनेवाले विमर्शों की खबर तत्काल मिलती रहे।.
edit post
9 Response to 'इलाहाबाद से भेजी गयी ब्लॉगर्स सूची।'
  1. vinay
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256208130970#c6797457314081331401'> 22 October 2009 at 03:42

    नाम कुछ स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहें ।

     

  2. Rachna Singh
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256208617392#c3244689060174535689'> 22 October 2009 at 03:50

    क्या सरकारी कर्मचारी को ये अधिकार हैं की वो गूगल एड सेंस से बिना अपनी कम्पनी को बताये कमाई कर सके ?

    क्या हिन्दी ब्लॉगर जो सरकारी क्षेत्रो मे कार्य रत हैं और जिनके यहाँ " थ्रू प्रोपर चैनल " को प्रक्रिया लागू होती हैं वो इस प्रकार से एड दिखा कर नौकरी से सम्बंधित किसी कानून को तो नहीं तोड़ रहे हैं ।

    प्रश्न ये नहीं हैं की आप की कोई कमायी इस प्रकार से गूगल एड सेंस या किसी भी प्रकार से ब्लॉग से हो रही हैं या नहीं ,

    प्रश्न ये हैं की क्या अन्य जगह से पैसा कमाने के लिये आप कोशिश कर रहे हैं , इस बात के लिये आप ने " थ्रू प्रोपर चैनल " आज्ञा ली भी हैं या नहीं ।


    क्या आपने अपने सुपीरियर को ये जानकारी दी हैं की आप ब्लोगिंग करते हैं और आप के हर ब्लॉग पर विज्ञापन हैं जिनसे आप को आय होने की सम्भावना हैं ? अगर नहीं दी हैं तो क्या आप सर्विस रूल बुक मे दिये गए नियम का उलंघन तो नहीं कर रहे हैं ??


    क्या आप ने अनुमति ली हैं अपनी आय बढ़ने के लिये ???

    http://mypoeticresponse.blogspot.com/2009/10/blog-post_3585.html
    kyaa kabhie hindi bloging mae aese prahsn uthagae

     

  3. अविनाश वाचस्पति
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256209339822#c8664729778702560735'> 22 October 2009 at 04:02

    इन सबका होना तो वहां बनता है। बधाई

     

  4. Udan Tashtari
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256213203038#c3751720281750247828'> 22 October 2009 at 05:06

    शुभकामनाएँ..रिपोर्ट का इन्तजार रहेगा.

     

  5. शरद कोकास
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256214353140#c3788398608525374963'> 22 October 2009 at 05:25

    33 ब्लॉगर्स की यह सूची देखकर प्रसन्नता हुई । मुझे लगा था कि कोई वृहद सम्मेलन होने जा रहा है । खैर इस तरह के सम्मेलन होने चाहिये । 10-12 लोगों के इस तरह के सम्मेलन लखनऊ , रायपुर आदि स्थानो पर होते रहते हैं । मुख्य बात है आपस में सम्वाद और जानकारी का आदान-प्रदान । वैसे भी यह इस त्वरित माध्यम से होता ही रहता है । चलिये इस बहाने नामवर जी के विचार ब्लॉगजगत तक भी पहुंच जायेंगे । एक टिप्पणी आपकी पिछली पोस्ट पर भी की है शुभकामनाओं सहित -शरद कोकास

     

  6. शेफाली पाण्डे
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256232260694#c8310085789297363332'> 22 October 2009 at 10:24

    vineet....tumharee report ka intzaar rahega...

     

  7. 'अदा'
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256259666677#c3287114859470128975'> 22 October 2009 at 18:01

    Vineet Babu,
    Report ke liye 'waitiya' rahe hain..

     

  8. खुशदीप सहगल
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256266876766#c4266742131139032561'> 22 October 2009 at 20:01

    विनीत जी,
    आप वहां हैं तो समझिए हम भी वहां हैं...उम्मीद है कि ब्लॉगिंग पर सार्थक विमर्श होगा और आपके माध्यम से हमें पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी...

    जय हिंद...

     

  9. मुनीश ( munish )
    http://test749348.blogspot.com/2009/10/blog-post_22.html?showComment=1256292001973#c7356520097216862505'> 23 October 2009 at 03:00

    O come on who cares yar??? Can any power on earth ever replicate The Great Himalayan Blogger's meet (5 jan.2007, Sonapani) ???

    Here, the coice of subjects for discussion is quite ridiculous ! Why there should be a 'Samasya' charcha whenever Hindi fraternity meets! very - very unimpressive indeed !

     

Post a Comment